लखीसराय, अक्टूबर 1 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान टीम। लखीसराय के नया बाजार स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर और पुरानी बाजार की छोटी मां दुर्गा मंदिर में महा अष्टमी पर मंगलवार होने के कारण भव्य महा आरती का आयोजन किया गया। छोटी दुर्गा मंदिर में 11 ब्राह्मणों के शंख ध्वनि के साथ, बनारस के केशव आचार्य जी यजमान अभिनंदन कुमार, रोशन कुमार पाण्डेय, विनय पाण्डेय, रवि शंकर पाण्डेय, गणेश कुमार मिश्रा, राजेश कुमार मिश्रा, रोशन कुमार पाण्डेय के साथ मिलकर मंत्रोच्चारण के साथ मां गौरी की भव्य आरती की गई। इस महाआरती में माता के महाभोग के लिए 51 किलो काजू बर्फी का वितरण किया गया। सचिव सुरेश ड्रोलिया ने बताया कि सप्तमी के दिन बेलभरनी के बाद देवी को मंदिर प्रांगण में लाया जाता है और यहीं से दुर्गा पूजा की आध्यात्मिक शुरुआत होती है। अध्यक्ष बासुकीनाथ ने बताया कि बेलभरनी के...