हजारीबाग, जनवरी 19 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि जिले के कोयला उत्पादन क्षेत्र बड़कागांव उरीमारी में बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले कुख्यात बदमाश राहुल दुबे गैंग के दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। जो किसी बड़ी अपराधी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। हजारीबाग पुलिस ने राहुल दुबे गैंग के फायरिंग की घटना को नाकाम करते गिरोह के सक्रिय बदमाश सहित महिला सदस्य को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। यह जानकारी बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के बाद 18 जनवरी को उरीमारी थाना क्षेत्र में राहुल दूबे गैंग के गिरोह के सदस्यों की जाने वाली फायरिंग की घटना नाकाम हो गई है। पुलिस के एन्टी क्राईम चेकिंग के दौरान गिरोह के एक एक्टिव सदस्य सहित महिला सदस्य भी गिरफ्तार कर लिया है। ...