फरीदाबाद, दिसम्बर 1 -- हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की सोनीपत यूनिट ने कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और नवीन बाक्सर गैंग के 7 शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से भारी संख्या में विदेशी अवैध हथियार मिले हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहित उर्फ कटवालिया, मोहम्मद साजिद, मानव कुमार, विकास पाल, हैप्पी सिंह, जबर जंग सिंह और विजय कुमार के रूप में हुई है। मोबाइल फोन भी कब्जे में लिए गए।सोनीपत, पंजाब, यूपी और बिहार के रहने वाले सभी आरोपी सोनीपत, पंजाब, यूपी और बिहार के रहने वाले हैं और लंबे समय से गैंग के लिए काम कर रहे थे। इनकी उम्र 23 से 29 साल के बीच है।उत्तर भारत में बड़ी वारदात की थी तैयारी सोनीपत के रहने वाले रोहित उर्फ कटवालिया ने सभी शार्प शूटरों को सोनीपत में बुलाया था। गैंग उत्तर भारत में एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजा...