नई दिल्ली, जनवरी 16 -- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने ईपीएस पेंशनधारकों के लिए एक बड़ी राहत भरी पहल की है। अब पेंशनरों को हर साल जीवन प्रमाण पत्र (डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट) बनवाने के लिए न तो बैंक जाना पड़ेगा और न ही ईपीएफओ कार्यालय के चक्कर लगाने होंगे। ईपीएफओ ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के सहयोग से मुफ्त डोरस्टेप डीएलसी सेवा शुरू की है, जिसके तहत पोस्टमैन या डाकसेवक खुद पेंशनर के घर जाकर जीवन प्रमाण तैयार करेंगे। यह सुविधा खासतौर पर बुजुर्ग, बीमार और ग्रामीण इलाकों में रहने वाले पेंशनर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।घर बैठे बनेगा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट नई व्यवस्था के तहत पोस्टमैन तय समय पर पेंशनर के घर पहुंचेंगे। सबसे पहले वे पेंशन पेमेंट ऑर्डर और आधार से जुड़ी जानकारी का सत्यापन करेंगे। इसके बाद फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी के जरिए डिजिटल...