सीवान, नवम्बर 25 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। सारण प्रमंडल के आयुक्त राजीव रौशन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लंबित नीलामपत्र वादों से संबंधित समीक्षात्मक बैठक सोमवार को की। बैठक के दौरान बड़ी राशि वाले नीलाम पत्रवाद को प्राथमिकता के तौर पर निष्पादित करने का निर्देश आयुक्त ने दिया। बैठक को संबोधित करते हुए आयुक्त ने कहा कि सभी नीलाम पत्रवाद पदाधिकारी नियमित रूप से वादों की सुनवाई करें, साथ ही पूरी तत्परता से मामलों को निष्पादित करें। उन्होंने बड़ी राशि से संबंधित नीलाम पत्रवाद को प्राथमिकता के तौर पर निष्पादित करने का निर्देश दिया। रजिस्टर 9 व 10 के नियमित मिलान को प्राथमिकता देने का निर्देश देते हुए पुराने मामलों पर सख्ती बरतते हुए मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने नीलाम पत्रवादों को तत्परता से निष्पादित करने ...