प्रयागराज, नवम्बर 21 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज में शुक्रवार को विश्व टेलीविजन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। वरिष्ठ ब्रॉडकास्टर और प्रयागराज दूरदर्शन केंद्र की पूर्व निदेशक डॉ. तेजिंदर वार्ष्णेय ने कहा कि टेलीविजन की दुनिया बड़ी मेहनत और सृजन की दुनिया है। ढेर सारी सच्ची कथाओं का इस दुनिया को इंतजार रहता है। कथाएं लोगों की हों, उनके आसपास की हों तो बात कुछ अधिक ही निराली हो जाती है। कार्यक्रम में लेखक बृजेश राय के कहानी संग्रह 'घुरली भईया' का विमोचन भी हुआ। डॉ. वार्ष्णेय ने कहा कि 'घुरली भईया' गांव के ताने-बाने को बुनती बेहतरीन कहानी है, जो संवाद के कई अवसर उपलब्ध कराती है। अध्यक्षता करते हुए कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. धनंजय चोपड़ा ने कहा कि हमारा समय डिजिटल स्टोरीटेलिंग का है। जरूरत इस बात की है कि बेहतर कहानी कह...