बांका, जून 29 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद तस्कर लगातार नए-नए हथकंडे अपनाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रजौन थाना क्षेत्र में सामने आया है। रजौन पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी मालवाहक ट्रक से लाखों रुपए मूल्य की विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है। जब्त शराब 66 सौ 15 लीटर बताई जा रही है। जिसकी कीमत बाजार में करीब 60 से 70 लाख आंकी जा रही है। शराब तस्कर पुलिस की आंखों में धूल झोंकने की नीयत से शराब के कार्टून को पुट्टी के बोरा से पूरी तरह ढंक कर कहीं ठिकाने लगाने जा रहे थे, लेकिन रजौन पुलिस की तत्परता से शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फिर गया। रजौन पुलिस ने गुप्त सूचना पर बांका के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर डीएसपी अर्चना कुमारी के नेतृत्व में पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार, थानाध्यक...