सीतामढ़ी, अक्टूबर 31 -- सुरसंड। पुलिस और एसएसबी ने गुरुवार को दो अलग-अलग अभियानों में बड़ी मात्रा में नेपाली शराब बरामद की गई। पुलिस ने जहां एक तस्कर को गिरफ्तार किया। वहीं एसएसबी जवानों ने तस्कर के भाग जाने के बाद भी भारी मात्रा में शराब जब्त की। जानकारी के अनुसार, संध्या गश्ती पर निकली सुरसंड थाना पुलिस ने धनाड़ी मोड़ के समीप एसएच-87 पर 300 एमएल के 29 बोतल देसी शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को धर दबोचा। गिरफ्तार युवक की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर वार्ड 10 निवासी हरिश्चंद्र मंडल के पुत्र भोला कुमार के रूप में हुई है। पीएसआई राजीव कुमार पांडे के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में बाइक भी जब्त की गई है। आरोपी के विरुद्ध एफआईआर कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर एसएसबी 51वीं बटालियन के जवानों ने पिलर संख्या 303/...