लखीसराय, सितम्बर 23 -- अजय कुमार, लखीसराय। शहर के ऐतिहासिक बड़ी माता दरबार में नवरात्र के अवसर पर गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल देखने को मिलती है। यहां बीते पांच दशकों से एक ही मुस्लिम परिवार के सदस्य बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ शहनाई वादन कर रहे हैं। यह परंपरा न केवल धार्मिक सौहार्द का प्रतीक है बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे की जीवंत झलक भी प्रस्तुत करती है। सोमवार को जैसे ही नवरात्रि की शुरुआत हुई, माता के दरबार में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शहनाई की मधुर ध्वनि गूंज उठी। एक ओर पुरोहितों के मंत्रों का पाठ तो दूसरी ओर शहनाई की सुमधुर तान ने मंदिर परिसर और आसपास के वातावरण को भक्तिमय बना दिया। संयुक्त दुर्गा पूजा समिति, नया बाजार द्वारा आयोजित इस पूजा में हर साल की तरह इस बार भी शहनाई वादन की परंपरा निभाई जा रही है। सदर प्रखंड के वृंदाव...