बक्सर, दिसम्बर 5 -- पेज तीन के लिए ---- अभियान धावा दल के साथ काफी पुलिसबल की मौजूदगी देखने के बाद अतिक्रमणकारियों के हौसले पस्त दिखे, कई स्थानों पर नोकझोंक भी हुई लोगों का कहना है कि बिना जरूरत के लोगों की सीढ़ियां तोड़ी जा रही है नप कर्मियों में अभियान को दोगुने उत्साह के साथ जारी रखने की हिम्मत 09 दुकानदारों से अबतक वसूला गया है जुर्माना फोटो संख्या- 19, कैप्सन- शुक्रवार को पीपी रोड में अतिक्रमण हटाते नगर परिषद के कर्मी व जुटी भीड़। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद का अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार की सुबह मेन रोड बड़ी मस्जिद से ठठेरी बाजार, पुरानी कचहरी, पीपी रोड ताड़का नाला तक अवैध अतिक्रमण पर नप का एक्शन दिखा। फिर वहां से वापस पीपी रोड होते हुए मुनीम चौक, शहीद भगत सिंह पार्क, बंगाली टोल...