बिहारशरीफ, जून 15 -- परवलपुर, निज संवाददाता। प्रखंड स्थित बड़ी मठ इंटर कॉलेज के प्राचार्य और भाजपा नेता सरदार प्रताप कुमार का रविवार को निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। निधन की खबर मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। सरदार प्रताप स्वभाव से शांत, मिलनसार और हँसमुख व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान दिया। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में डॉ. अखिलेश प्रसाद, मनोरंजन सिंह, अतुल वर्धन, सोनू कुमार, बड़े सिंह, रौशन कुमार, उदयनंदन प्रसाद, वीरेन सिंह, महेश शर्मा, संतोष कुमार, राजीव रंजन शर्मा, प्रमोद सिंह, सच्चिदानंद शर्मा, प्रेम कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...