लखनऊ, जनवरी 30 -- - पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों से इंजीनियर नहीं मिलने पर मिलेगा इन्हें मौका - शासन ने ईपीसी मोड से कराए जाने वाले कार्यों की प्रक्रिया को सरल किया लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी में अब इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मोड पर 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले शासकीय भवन परियोजनाओं के काम में पीडब्ल्यूडी के अलावा अन्य विभागों के इंजीनियरों यहां तक की सेवानिवृत्ति इंजीनियरों की सेवाएं भी ली जाएंगी। सेवानिवृत्त इंजीनियरों की तैनाती साक्षात्कार के आधार पर नियोजन विभाग करेगा। इन्हें निर्धारित पारिश्रमिक मिलेगा। अपर मुख्य सचिव वित्त दीपक कुमार ने इस आशय का आदेश गुरुवार को जारी किया। ईपीसी मोड पर होने वाले निर्माण कार्य की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए लिया गया यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। नई व्यवस्थ...