एटा, जनवरी 19 -- एक साथ चार लोगों की हत्या में किसी करीबी का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। खुलासे में जुटी पुलिस टीमें भी इसी पर काम कर रही है। मृत बेटी का मोबाइल भी कब्जे में ले लिया गया है। बड़ी बेटी से पहले छोटी की शादी तय करना और दोपहर में पिता का घर आना, कई सवाल खड़े कर रहा है। कमल सिंह के दो बेटी और एक छोटा बेटा है। बड़ी बेटी लक्ष्मी को पिता कमल सिंह अपने साथ मेडिकल स्टोर लेकर जाते थे। छोटी बेटी ज्योति घर पर ही रहती थी। जानकारी पर सामने आया है कि बड़ी बेटी से पहले पिता ने छोटी बेटी ज्योति की शादी तय की थी। 10 फरवरी को अनुराग सक्सेना निवासी चंडीगढ़ से उसकी शादी होने वाली थी। इसकी तैयारी भी चल रही थी। इस बात की जानकारी आसपास के लोगों तक को नहीं थी। यह तथ्य बड़ा सवाल पैदा कर रहा है। हालांकि बड़ी बेटी का कहना है कि दोनों के लिए पिता...