लखनऊ, दिसम्बर 9 -- नोट:: गोरखपुर के ध्यानार्थ:: बेटियों से मारपीट और बदनीयती को बताई घटना की वजह लिवइन पार्टनर के कत्ल में महिला गई जेल, बेटियां संरक्षण में बीबीडी के सलारगंज शिवम ग्रीन सिटी में इंजीनियर हत्याकांड का मामला लखनऊ, संवाददाता। बीबीडी में सोमवार को एग्जिक्यूटिव इंजीनियर सूर्य प्रताप की हत्या उसकी लिवइन पार्टनर महिला ने अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ मिलकर की थी। महिला ने पुलिस की पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा किया है। उसने पुलिस को बताया कि सूर्य प्रताप उसकी बड़ी बेटी पर बुरी नियत रखता था और उसके साथ छेड़खानी करता था। वह बेटियों के साथ मारपीट भी करता था। इसी से परेशान होकर उसने बेटियों के संग मिलकर सूर्य प्रताप की चाकू से गोद कर हत्या कर दी है। पुलिस ने हत्या के मामले में महिला को जेल भेजकर उसकी दोनों नाबालिग बेटियों को संरक्ष...