उन्नाव, नवम्बर 10 -- बीघापुर। एक वृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छोटी बेटी ने अल्कोहल की ओवरडोज से मौत होने की आंशका जताते हुए पुलिस से शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की, जिसपर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम को भेजा। छोटी बेटी ने आशंका जताई कि पेंशन की रकम डकारने और जमीन की खरीद-फरोख्त के लिए मां की हत्या की गई है। बीघापुर थानाक्षेत्र के दुंदपुर गांव की रहनेवाले 65 वर्षीय चंद्रादेवी पत्नी स्व. लक्ष्मीशंकर की संदिग्ध हालत में रविवार शाम को बैजनाथखेड़ा गांव निवासी बेटी पूर्णांक देवी के घर पर मौत हो गई। पति लक्ष्मी शंकर बिहार थानाक्षेत्र के सिरियापुर गांव में शिक्षक थे, जिनकी मौत के बाद चंद्रादेवी को पेंशन मिलती थी। लक्ष्मी शंकर के पास दस बीघा भूमि भी थी। बड़ी बेटी पूर्णांक देवी के मुताबिक, मां कानपुर के कछुआ तालाब मोहल्ला ...