बांका, अगस्त 7 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में पटवन के लिए विक्रमपुर एवं भलुआर के बीच में बने बड़ी बांध की पुलिया बुधवार की सुबह पानी के दबाव में टूट गई तथा बांध में जमा पानी डांड एवं खेतों में जाने लगा। जिससे खेतों में लगे धान की फसल खराब होने की संभावना बन गई है तथा अब यदि बारिश की कमी हुई तो किसानों को पटवन की समस्या से जूझना पड़ सकता है। मालूम हो कि बड़ी बांध से इस इलाके के दर्जनों गांवों के हजारों एकड़ जमीन का पटवन होता है। किसान राहुल यादव, शामली तांती, चुरो तांती, विपिन यादव, सुनील यादव, जितेंद्र मंडल आदि ने बताया कि इस बांध से कामदेवपुर, संग्रामपुर, डुमरिया, पवई, दौना, ओड़ैय, जानकीपुर आदि गांवों का पटवन होता है। बड़ी बांध पर करीब दो दशक पूर्व पुलिया का निर्माण कराया गया था। पिछले कुछ वर्षों में जहां क्ष...