बांका, नवम्बर 19 -- अमरपुर, निज संवाददाता। अमरपुर के किसानों के लिए जीवनदायिनी के रूप में प्रसिद्ध बड़ी बांध अपने ही बुरी हालत पर सिसकने को मजबुर है। बड़ी बांध से अमरपुर के हजारों एकड़ जमीन के अलावा शाहकुंड क्षेत्र के भी हजारों एकड़ जमीन का पटवन होता है। पिछले कुछ महीनों पूर्व हुई बारिश में विक्रमपुर एवं भलुआर गांव के समीप बने बड़ी बांध का पुल टूट गया जिससे बांध में जमा पानी बहते हुए भागलपुर के चंपानाला में जाकर नदी में मिल गया। बारिश समाप्त होने के बाद जब किसानों को धान की फसल में पानी की जरूरत पड़ी तब तक यह बांध सूख चुका था। लघु जल संसाधन विभाग ने भी हाथ खड़े कर दिए तथा किसानों को साफ कह दिया कि अभी पुल बनाने का काम संभव नहीं है। हताश व निराश किसानों ने किसी तरह बोरिंग आदि से धान फसल का पटवन किया। अब धान काटने का काम चल रहा है तथा साथ ह...