हाथरस, जुलाई 8 -- सिकंदरारऊ। कोतवाली क्षेत्र के कचौरा मारहरा रोड स्थित बॉर्डर से दोपहर में बड़ी बहन अपने प्रेमी के साथ कार में बैठकर रफू चक्कर हो गई। छोटी बहन द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार तथा युवती को बरामद करने की तलाश में जुट गई है। दोपहर 1बजे के लगभग एटा रोड स्थित गांव निवासी दो बहने एक स्कूल में कार्य से साइकिल पर जा रही थी। जैसे ही वह कचौरा मारहरा बॉर्डर के समीप पहुंची इसी दौरान बड़ी बहन छोटी बहन को चकमा देकर अपने प्रेमी के साथ कार में बैठकर रफू चक्कर हो गई। घटना की सूचना छोटी बहन द्वारा अपने परिजनों को दी जिन्होंने मामले से कोतवाली पुलिस को अवगत कराया जिसको लेकर पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई। कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह का कहना है कि छोटी बहन को छोड़कर बड़ी बहन किसी लड़के के साथ चली गई है। जिसकी ...