संवाददाता, जनवरी 28 -- यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बड़ी बहन को नशेड़ी दूल्हे से बचाने के लिए छोटी बहन ने जान दे दी। दरअसल, मां की मौत के बाद नशेड़ी पिता इन बच्चों को छोड़ कर चला गया था। मामा ने बड़ी बहन की शादी नशेड़ी संग तय कर दी तो छोटी बहन ने ऐतराज किया। शादी फिर भी नहीं तोड़ी तो फांसी पर झूल गई। सेन पश्चिम पारा इंस्पेक्टर ने बताया कि नगवां गांव में 21 वर्षीय दिव्या के फांसी लगाने की सूचना मिली। पिता संजय नशे का लती था। वह दो बेटियों और एक बेटे को छोड़कर चला गया। उन्नाव निवासी मामा ने दिव्या की बड़ी बहन सिम्मी की शादी तय कर दी। दिव्या को पता चला कि लड़का नशा करता है। मामा को फोन पर रिश्ता तोड़ने की बात कही तो उन्होंने डांट दिया। इसके बाद दिव्या ऊपर कमरे में गई व दुपट्टे का फंदा बनाकर झूल गई। यह भी पढ़ें- किशो...