संवाददाता, नवम्बर 22 -- यूपी के अंबेडकरनगर के टांडा कोतवाली क्षेत्र में नाबालिग बालिका का हाथ-पैर बांधकर मांग भरने और दुराचार का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। आरोपी युवक वारदात को अंजाम देने के बाद परिजनों की हत्या करने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता की मां ने अपनी बड़ी बेटी के देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उधर पुलिस ने बालिका को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है। टांडा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने दिए तहरीर में कहा है कि उसकी बड़ी बेटी की शादी सम्मनपुर थाना क्षेत्र के लेहड़ी मजीसा में हुई है। बेटी का देवर आनन्द पुत्र श्रीपत उसके घर आता जाता रहता है। आरोप है कि बीते गुरुवार की रात्रि करीब 11.30 बजे आनंद ने फोन कर महिला की नाबालिग बालिका को घर के पीछे बुलाया और उसे खेत में ले जाकर उसका हाथ पैर बांध दिया। इसके बाद उसक...