हरिद्वार, अप्रैल 28 -- हरिद्वार। गंगनहर में डूबी दो बहनों में से बड़ी बहन का शव पथरी पावर हाउस में फंसा हुआ मिला है। दूसरी का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है। भाईचारा होटल के पास छठ घाट पर गंगनहर में नहाते हुए मनीषा (15), ईशा (14) पुत्री राजेश निवासी ग्राम भीमनगर थाना फरहा जनपद मथुरा उत्तर प्रदेश हाल पता सलेमपुर रानीपुर डूबकर लापता हो गई थी। वह अपने भाई वंश (13) को गंगनहर में बहते हुए देखकर बचाने के लिए कूदी थीं। भाई तो बचकर बाहर निकल गया था, लेकिन दोनों बहनें पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गई थीं। दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया था। पुलिस दोनों की तलाश में सर्च अभियान चला रही थी। सोमवार को पथरी पावर हाउस से मनीषा का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। ईशा का अभी कुछ पता नहीं चल पाया ह...