अमरोहा, मार्च 3 -- अमरोहा। प्रेम प्रसंग के चलते 15 वर्षीय किशोरी ने घर की दहलीज लांघ दी। बड़ी बहन की शादी के लिए घर में रखे जेवरात व मंगलसूत्र के अलावा 25 हजार रुपये की नकदी लेकर वह मोहल्ले के निवासी प्रेमी के साथ फरार हो गई। पुलिस ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला शहर के एक मोहल्ला से जुड़ा है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति की 15 वर्षीय बेटी शनिवार दोपहर अचानक घर से लापता हो गई। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटी तो परेशान होकर परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। इसके बाद परिजनों ने अलमारी देखी तो उनके होश उड़ गए। बड़ी बेटी की शादी के लिए रखे सोने-चांदी के जेवरात, 25 हजार रुपये की नकदी व मंगलसूत्र लॉकर से गायब था। किशोरी बैंक की पास बुक और आधार कार्ड भी अपने साथ ले गई। परिजनों ने जब जानकारी की तो पता चला कि मोहल्ले का निवासी वरुण किशोर...