अमरोहा, नवम्बर 20 -- अमरोहा, संवाददाता। ससुराल में आने-जाने के दौरान युवक का दिल साली पर फिदा हो गया। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। साली ने भी बड़ी बहन का घर उजाड़ जीजा के साथ अपना घर बसाने का फैसला कर लिया। इसी बीच सोमवार रात को दोनों घर से फरार हो गए। बदनामी के बीच परिजन अब दोनों की तलाश कर रहे हैं। चर्चाओं में बना मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाले किसान ने दो साल पहले बेटी की शादी शहर के एक मोहल्ला निवासी युवक संग की थी। युवक अक्सर ससुराल में आता-जाता था। कभी पत्नी के साथ तो कभी अकेले उसका बेधड़क आना-जाना था। इसी दौरान जीजा का दिल साली पर आ गया। इसके बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। घर से अलग दोनों मिलने लगे और फिर शादी करने का फैसला किया। छोटी बहन ने भी बड़ी बहन का परिवार उजड़ने की फिक्र ...