नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- मारुति सुजुकी आने वाले साल में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को तेजी से बढ़ाने की तैयारी में है। कंपनी 2026 में एक से बढ़कर एक नए मॉडल लॉन्च करने वाली है। अपकमिंग लाइन-अप में फ्लेक्स-फ्यूल इंजन वाली फ्रोंक्स और ब्रेजा का फेसलिफ्ट और एक नई इलेक्ट्रिक फैमिली कार भी शामिल है। जिसे फिलहाल मारुति YMC के कोडनेम से जाना जा रहा है। यह नई इलेक्ट्रिक MPV भारत में मारुति की दूसरी EV होगी। इसका सीधे तौर पर किआ कैरेंस क्लैविस EV को टक्कर देगी। पोजिशनिंग की बात करें तो इसे अर्टिगा और XL6 से ऊपर रखा जाएगा।कब लॉन्च होगी ईवी नई मारुति YMC इलेक्ट्रिक MPV की लॉन्च टाइमलाइन को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कार 2026 के अंत तक भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है। माना जा रहा है कि इसका प्रोडक्शन सि...