भागलपुर, अगस्त 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बड़ी पोस्ट ऑफिस (एचपीओ) में बीते चार अगस्त को ऑनलाइन कामकाज के लिए नया आईटी 2.0 सॉफ्टवेयर को इंस्टाल किया गया है। सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गयी है। हालांकि शुक्रवार को पोस्ट ऑफिस परिसर के इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक (आइपीपीबी) का काउंटर बंद था। काउंटर पर नोटिस चिपकाया गया था कि तकनीकी खराबी के कारण काउंटर बंद है। जमा व निकासी अगले आदेश तक के लिए स्थगित है। वहीं डाककर्मियों ने बताया कि एक काउंटर पर टैब के माध्यम से पोस्ट पेमेंट बैंक का काम हो रहा है। डाक अधीक्षक अरुण गांधी ने बताया कि सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद सोमवार से कामकाज सुचारु रूप से चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...