भागलपुर, दिसम्बर 4 -- बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास स्कूटी चोरी करते धराया भागलपुर। गुरुवार की सुबह बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास स्कूटी चोरी करते हुए लड़के को पकड़ लिया गया। तिलकामांझी के रहने वाले युवक नीतीश कुमार ने बताया कि वह दवाई खरीदने के लिए आया था। स्कूटी खड़ी कर उसने दवाई ली और वहीं पर दवाई खाने लगा। तभी देखा कि उनकी स्कूटी एक लड़का पैदल ही लेकर जा रहा है। जब उसे रुकने के लिए कहा तो वह और तेज भागने लगा। उसके बाद दौड़कर उसे पकड़ लिया। सूचना मिलने पर ट्रैफिक डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और आरोपी को अपने साथ ले गए। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...