बिहारशरीफ, अगस्त 19 -- पूजा पंडाल01 बड़ी पहाड़ी चौराहा: जयपुर के हवा महल में शेर पर सवार मां देंगी दर्शन प्लाइवुड और थर्मोकोल की शानदार कारीगरी सुंदरता में लगायेगी चार चांद 1981 से बड़ी पहाड़ी चौक पर बनाया जाता है भव्य पंडाल, उमड़ती है भीड़ मुख्य बातें : 75 फुट ऊंचा होगा बड़ी पहाड़ी चौराहे के पास बनने वाला पूजा पंडाल 01 सौ पीस से अधिक बांस का प्रयोग पंडाल बनाने में किया जाएगा फोटो बड़ी पहाड़ी01 : कुछ इसी तरह हवा महल का आकार लेगा बड़ी पहाड़ी चौक का पूजा पंडाल। बड़ी पहाड़ी 02 : सुशांत कुमार, अध्यक्ष, श्री बड़ी दुर्गा पूजा समिति, बड़ी पहाड़ी बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र की शुरुआत 22 सितंबर दिन सोमवार से कलश स्थापन के साथ होगी। भले ही अभी नवरात्र शुरू होने में देर है। लेकिन, पूजा समितियां अभी से ही तैयारी में जुट गयी हैं। इस ...