संतकबीरनगर, मई 2 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के जिलाधिकारी आलोक कुमार ने निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। 50 लाख से ऊपर की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा में सम्बंधित विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि निर्माण की गुणवत्ता में कमी नहीं होनी चाहिए। लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु धनराशि प्राप्त हो गई है उन परियोजनाओं का कार्य निश्चित समयावधि के अंतर्गत कार्यदायी संस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण, सड़कों का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं अनुरक्षण की समीक्षा के दौरान अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी ने एक-एक कर प्रगति से अवगत कराया। परियोजनाओं के पूर्ण होने की निर्धारित ति...