प्रयागराज, फरवरी 16 -- संगम की मध्य धारा में रविवार की सुबह बड़ी नाव से टकराकर श्रद्धालुओं से भरी छोटी नाव पलट गई। पांच श्रद्धालु डूबने लगे। एनडीआरएफ के जवानों ने सभी को बचाया। एनडीआरएफ के अनुसार, बोट क्लब से एक छोटी नाव पर पांच श्रद्धालु सवार होकर संगम स्नान को जा रहे थे। सुबह लगभग सवा नौ बजे छोटी नाव समीप से गुजर रही बड़ी नाव से टकरा गई। इससे नाव अनियंत्रित होकर संगम की मध्य धारा में पलट गई। उसमें सवार पांच श्रद्धालु डूबने लगे। चीख पुकार सुनकर ड्यूटी पर तैनात एनडीआरएफ के जवानों ने सभी पांचों श्रद्धालुओं को बचाया। एनडीआरएफ मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...