सीवान, जुलाई 3 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के पुराना बाजार के पास करीब दो महीने से अधिक से जलजमाव होने से सड़क टूटकर गड्ढा बन गया है। अब सड़क टूटकर बना गड्ढा और सड़क पर जलजमाव बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। वैसे तो छोटी - मोटी दुर्घटनाएं तो अक्सर होते रहती है। लेकिन यहां पर जिस तरह की स्थिति बनी है इससे यहां हमेशा बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। अगर जल्द इसका समाधान नहीं किया जाता तो स्थिति दिन पर दिन और भयावह होती जा रही है। यहां महीनों से एनएच 331 सड़क पर इसके किनारे बने नाले का गंदा बदबूदार पानी जमा होने से दुर्गन्ध आने लगी है। नाले के बदबूदार पानी से दुर्गंध आने से आसपास के लोग परेशानियां झेलने को मजबूर हो गए हैं। तेज बारिश होने पर सड़क पर पानी और अधिक बढ़ जाने से करीब दो सौ मीटर तक सड़क डूब जा रही है। स्...