सिमडेगा, मई 23 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के एनएच 143 में पंडरीपानी पुल पर किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। पुल को बने महज कुछ ही साल हुए है। जबकि पुल की मररमत भी हो चुकी है। वही एक बार फिर पुल में कई जगह गड्ढे हो गए है। वही कुछ जगह लोहे का एंगल भी निकल गया है। जिससे बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है। पुल के घटिया निर्माण के कारण जहं पुल की स्थिति गंभीर है। वही वाहन चालक भी जान जोखिम में डाल कर वाहन चला रहे है। उल्लेखनीय है कि पिछले माह सांसद प्रतिनिधि अमित डुंगडुंग ने भी पुल का निरीक्षण कर जर्जर पुल के मरम्मत कराने की मांग की थी लेकिन अबतक इस दिशा में सार्थक प्रयास नहीं किया गया है। लोगों ने जिला स्तरीय पदाधिकारियों से हस्ताक्षेप करते हुए संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...