मुंगेर, मई 1 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार की देर शाम नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर प्रांगण में श्रीनगर के पहलगाम में पाक परस्त आतंकियों के द्वारा 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या को लेकर श्रद्धांजलि समर्पित किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश चंद्र सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के पूर्व महाआरती और केंडिल जलाकर दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि समर्पित किया गया। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने पहलगाम की आतंकी घटना में पर्यटकों की नृशंस हत्या की निंदा की और मृतक और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश चंद्र सिन्हा ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर जिस प्रकार आतंकियों ने हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारा है वह निंदनीय है। धर्म पूछकर आतंकियों ने 28 पर्यटकों में 27 हिन्दू पर्यटकों की हत्या ...