नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जम्मू- कश्मीर पुलिस द्वारा आतंकी मॉड्यूल के खुलासे के बाद बरामद हुआ 2500 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट बड़ी तबाही का जरिया बन सकता था। टेरर मामलों के विशेषज्ञ माने जाने वाले दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट के पूर्व ज्वाइंट कमिश्नर करनैल सिंह के अनुसार एक बम बनाने में एक से दो किलोग्राम के बीच भी अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया जाए तो हजार से भी ज्यादा बम तैयार किए जा सकते हैं। इससे एक-दो शहरों के ही कुछ हिस्सों में ही नहीं, बल्कि कई शहरों में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई जा सकती है। पूर्व पुलिस अधिकारी करनैल सिंह ने बताया कि पहले आतंकी संगठन विस्फोटक के तौर पर आरडीएक्स का ही इस्तेमाल करते थे। लेकिन जब सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती और जांच-पड़ताल के चलते आरडीएक्स को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ल...