नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- Man Industries share price: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में कई स्टॉक हैं जिन्होंने गुरुवार को तूफानी रिटर्न दिया। ऐसा ही एक स्टॉक मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड है। यह स्टॉक एक दिन पहले 446.35 रुपये पर था तो गुरुवार को 5 पर्सेंट से ज्यादा बढ़कर 472.30 रुपये तक पहुंच गया। शेयर की क्लोजिंग 4% बढ़कर 464.40 रुपये पर हुई। शेयर में तेजी की वजह कंपनी से जुड़ी एक खबर है।क्या है खबर? मैन इंडस्ट्रीज और सऊदी अरामको की सहायक कंपनी अरामको एशिया के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसका उद्देश्य मैन इंडस्ट्रीज या उसकी सहायक कंपनियों के माध्यम से सऊदी अरब में अत्याधुनिक स्टील पाइप मैन्युफैक्चरिंग फैसलिटीज स्थापित करने की संभावना का पता लगाना है। यह समझौता तत्काल प्रभाव से पांच वर्ष की अवधि त...