नई दिल्ली, जुलाई 31 -- Share Market Live Updates 31 July: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। हालांकि, कारोबार के आखिरी कुछ घंटे में शेयर बाजार रिकवरी मोड में नजर आया लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी रेड जोन में बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 296 अंक टूटकर 81,185 अंक पर और निफ्टी-50 की बात करें तो यह 86.70 अंक फिसलकर 24,768.35 अंक पर बंद हुआ। 1:05 PM Share Market Live Updates 31 July: शेयर मार्केट ने नुकसान की भरपाई कर ली है। आज सेंसेक्स 80695 के निचले स्तर तक गोता लगाने के बाद अब 123 अंक ऊपर 81605 पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी अब 50 से अधिक अंकों की तेजी के साथ 24900 के पार पहुंच गया है। एक समय यह 24635 पर आ गया था। एनएसई में 2844 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनम...