सीवान, जून 17 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। ममअब जबकि पीएम मोदी के सीवान आगमन में सिर्फ तीन दिन शेष है, तैयारी का स्वरुप कमोबेश आकार लेने लगा है। कार्यक्रम स्थल पचरुखी प्रखंड के जसौली खर्ग में 20 जून शुक्रवार को पीएम मोदी की होने वाली सभा को लेकर मंच, हैंगर, पार्किंग स्थल, हैलिपैड आदि का निर्माण कार्य कार्य लगभग अंतिम चरण में है। कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रशासन व प्रखंड प्रशासन की देखरेख में दिन-रात कार्य चल रहा है। अधिकारी से लेकर आमजन तक पीएम मोदी के कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में जुटे हैं। पीएम के कार्यक्रम के दौरान आमजन समेत सभी प्रकार के लोगों को कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, इसके लिए अब रुट का निर्धारण भी अंतिम रूप से कर दिया गया है। पीएम के कार्यक्रम के दिन सुबह 4 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यक...