नई दिल्ली, जुलाई 8 -- 10 हजार रुपये से कम में तगड़ फीचर वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो Infinix Hot 50 5G आपके लिए एक तगड़ा ऑप्शन साबित हो सकता है। फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है। खास बात है कि फोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के साथ यह फोन 9,999 रुपये में आपका हो जाएगा। यह ऑफर 9 जुलाई तक लाइव रहेगा। फोन पर कंपनी 314 रुपये तक का कैशबैक दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में इस फोन की कीमत और कम हो सकती है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। इन्फिनिक्स का यह फोन 8जीबी तक की वर्चुअल रैम भी सपोर्ट करता है। इससे फोन की टोटल रैम 16जीबी तक की हो जाती है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन...