नई दिल्ली, मई 31 -- नया फोन, टीवी या पैड खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। शाओमी अपने यूजर्स के लिए बंपर सेल (Xiaomi Upgrade Days) लेकर हाजिर है। यह सेल 1 जून से शुरू होगी। 8 जून तक चलने वाली इस धमाकेदार सेल में आप शाओमी के स्मार्टफोन, टीवी और पैड को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। सेल में कंपनी के ये प्रोडक्ट 10 हजार रुपये तक की छूट के साथ मिल रहे हैं। यह सेल mi.com पर लाइव होगी। इसमें कंपनी यूजर्स को Spin the Wheel ऑफर भी देने वाली है। इसमें यूजर प्रोडक्ट्स के लिए फ्लैट डिस्काउंट्स को अनलॉक कर सकेंगे। साथ ही रोज दोपहर 12 बजे सेल में वन मिनट डील्स भी लाइव होंगी। आइए जानते हैं डीटेल।स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली डील 8 जून तक चलने वाली इस सेल में आप शाओमी 15 अल्ट्रा को 10 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के बाद 99,999 रुपये में ...