नई दिल्ली, जनवरी 13 -- भारत के दो बड़े सेगमेंट मोटरसाइक्लिंग और मोबाइल गेमिंग अब एक साथ आ गई हैं। देश की आइकॉनिक बाइक ब्रांड रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने KRAFTON इंडिया के साथ पार्टनरशिप कर BGMI (Battlegrounds Mobile India) में अपनी मशहूर मोटरसाइकिल्स को शामिल करने का ऐलान किया है। इस खास पार्टनरशिप के तहत रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) और कॉन्टिनेंटल GT 650 (Continental GT 650) अब BGMI के वर्चुअल बैटलफील्ड में राइड करने योग्य मोटरसाइकिल्स के रूप में नजर आएंगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 7-सीटर, सेडान और वैन सेगमेंट में मारुति की 3 नंबर-1 कार, इस महीने मिल रहीं सस्तीBGMI 4.2 अपडेट में होगी धमाकेदार एंट्री रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की ये दोनों बाइक्स 19 जनवरी 2026 से BGMI 4.2 अपडेट के त...