नई दिल्ली, मार्च 31 -- फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी रेनो (Renault) ने बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने रेनो निसान ऑटोमोटिव इंडिया प्रा.लि. (Renault Nissan Automotive India Private Ltd- RNAIPL) में निसान (Nissan) के बचे हुए 51% शेयर खरीदने का ऐलान किया है। इस डील के बाद रेनो (Renault) इस कंपनी का एकमात्र मालिक बन जाएगा। यह कदम रेनो (Renault) और निसान (Nissan) के बीच चल रहे पुनर्गठन का हिस्सा है। आइए इसके पीछे की पूरी कहानी जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति स्विफ्ट खरीदें या टाटा टियागो! कन्फ्यूज है तो यहां जान लीजिए पूरी डिटेल्सरेनो और निसान के बीच नया समझौता इस डील के तहत रेनो (Renault) और निसान (Nissan) अपनी क्रॉस-शेयर होल्डिंग को संशोधित करेंगे। अब दोनों कंपनियों के पास अपनी हिस्सेदारी को 15% से घटाकर 10% तक करने का विकल्प होगा। रेनो (Renault) अपनी ...