कोडरमा, जुलाई 13 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीसी ऋतुराज ने शनिवार की शाम झुमरीतिलैया शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खाली पड़ी सरकारी जमीनों का मुआयना किया। इस दौरान डीसी ने बेलाटांड़ दुर्गा मंडप समेत अन्य जगहों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को कई निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि शहर की खाली पड़ी जमीनों पर वेडिंग जोन और पार्किंग समेत अन्य कामों में लाया जाएगा। उन्होंने अपर समाहर्ता को खाली पड़ी जमीनों की जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के बाद डीसी ने कहा कि जमीनों की स्थिति की जांच के बाद आश्वयक कदम उठाया जाए। बता दें कि शहर में पार्किंग और वेडिंग जोन के अभाव में जहां-तहां सड़कों के किनारे वाहन और ठेले लगे रहते हैं। इसके कारण शहर में आए दिन जाम के हालात बने रहते हैं। प्रशासन के इस कदम के बाद लोगों को पार्किंग की सुविधा ...