कोडरमा, अगस्त 1 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिजवी मुहल्ला में एक महिला का शव बरामद होने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। छत्तीसगढ़ से कोडरमा पहुंचे मृतका के पिता जगमोहन साव ने गुरुवार को अपनी बेटी प्रेरणा की पहचान की और अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी पुलिस को सौंप दी। पिता ने पुलिस को बताया कि वे एक गरीब मजदूर हैं और किसी मुकदमे में नहीं पड़ना चाहते। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतका प्रेरणा वर्ष 2022 में दंतेवाड़ा से 11वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद दुर्ग में अपने दादा के पास चली गई थी। पिता जगमोहन साव दंतेवाड़ा में मजदूरी करते हैं। अप्रैल 2025 में अपने पिता के निधन के बाद जब वे दुर्ग पहुंचे, तब उन्हें जानकारी मिली कि प्रेरणा एक साल पहले यह कहकर निकली थी कि वह पिता के पास दंतेवाड़ा जा रही है, लेकिन वह वह...