कोडरमा, अक्टूबर 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। तिलैया थाना क्षेत्र में स्थित कैपिटल यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में घिर गई है। भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के गंभीर आरोपों के चलते शनिवार को मुंबई से एक विशेष जांच टीम विश्वविद्यालय पहुँची। टीम ने मौके पर प्रशासनिक दस्तावेज़, उपस्थिति रजिस्टर और शैक्षणिक गतिविधियों की बारीकी से जांच की। जांच टीम ने बताया कि आरोपों और संबंधित दस्तावेज़ों की पूरी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुँचना संभव होगा। सूत्रों के अनुसार, टीम अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपेगी और उसके आधार पर कैपिटल यूनिवर्सिटी पर कार्रवाई की दिशा तय होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...