कोडरमा, दिसम्बर 14 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र में शनिवार को एसडीएम रिया सिंह ने एक विशेष अभियान चलाकर बिना चालान के स्टोन चिप्स लदे पांच ट्रकों को जब्त किया। जब्त किए गए वाहन को डोमचांच प्रखंड मुख्यालय परिसर में सुरक्षित रखा गया है। एसडीएम रिया सिंह ने बताया कि वाहन द्वारा स्टोन चिप्स से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए थे। इसके आधार पर ट्रक को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, डोमचांच थाना क्षेत्र से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक में स्टोन चिप्स लोड कर पटना ले जाया जाता है, जिसमें अधिकांश वाहनों के पास चालान नहीं होता या फिर फर्जी चालान का उपयोग किया जाता है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया कि प्रशासन अवैध परिवहन के खिलाफ सख्ती बरत रहा है। यह अभियान स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई और निगरानी को...