बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- बड़ी कार्रवाई, पराली जलाने वाले 2 प्रखंडों के 14 किसानों का निबंधन रद्द पांच साल तक दोषी किसानों को नहीं मिलेगा कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ अभी जारी है जांच व सत्यापन की प्रक्रिया, कई अन्य किसानों पर भी गाज गिरनी तय फोटो पराली - खेत में जलाये गये फसल अवशेष। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। बार-बार चेतावनी के बाद भी पराली जलाने से बाज न आने वाले जिले के किसानों पर कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कटनी के बाद खेतों में फसल अवशेष जलाने के दोषी पाये गये दो प्रखंडों के 14 कृषकों का निबंधन डीबीटी पोर्टल से रद्द (ब्लॉक) कर दिया गया है। इतना ही नहीं इन किसानों के खिलाफ संबंधित थानों में सनहा भी दर्ज कराया गया है। अब इन्हें पांच साल तक कृषि विभाग की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं कार्रवाई की जद में और भी कि...