जयपुर, मई 20 -- राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोलर और विंड एनर्जी कंपनियों की बढ़ती गतिविधियों के बीच स्थानीय लोगों की नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है। सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने जिला मुख्यालय पर आयोजित एक बैठक के दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी से शिकायत करते हुए कहा कि इन कंपनियों के साथ रिटायर्ड अधिकारी जुड़े हुए हैं, जो ग्रामीणों पर धौंस जमाते हैं। बेनीवाल ने आरोप लगाया कि इन कंपनियों के ज़रिए लोगों को उचित मुआवज़ा नहीं मिल रहा, उल्टा SDM जैसे अधिकारी कंपनियों का पक्ष ले रहे हैं और कंपनी के 'मुनीम' की तरह व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर से कहा कि ऐसे अधिकारियों को सख्ती से पाबंद किया जाए ताकि आम जनता के साथ अन्याय न हो। इस पर कलेक्टर टीना डाबी ने स्थिति को सिरे से नकारते हुए कहा कि प्रशासन की तरफ से ऐसा कोई पक्षपात नहीं किया गया है। ...