नवादा, मई 8 -- रोह, निज प्रतिनिधि एक ओर जहां विकास का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर पचास हजार से अधिक आबादी आज भी सरकारी चिकित्सा के लाभ से वंचित है। इन वंचित लोगों में रोह प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी हिस्से के लोग शामिल हैं। जिन्हें आज भी सरकारी चिकित्सा व्यवस्था का लाभ लेने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। क्योंकि रूपौ में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है। लिहाजा रूपौ समेत आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को सरकारी चिकित्सा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बताया जाता है कि प्रखंड मुख्यालय रोह बाजार के बाद रूपौ बाजार, दूसरा बड़ा बाजार है। रूपौ के आसपास दो दर्जन से अधिक गांव हैं, जहां के निवासी दैनिक उपभोग की वस्तुओं की खरीदारी करने रूपौ बाजार आते हैं। किसी के बीमार पड़ने पर भी लोग इलाज करवाने रूपौ बाजार आते हैं। सरकारी चिकित्सा व्...