देवघर, जून 2 -- देवघर, प्रतिनिधि। रिखिया थाना पुलिस ने बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे चार शातिर अपराधियों को धर-दबोचा है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक टाटा इंडिका कार (पंजीयन संख्या जेएच-10-एच-9494), कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को रविवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की सटीक कार्रवाई:- रिखिया थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक हथियार के साथ लकड़ी गंज इलाके में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त हैं और किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधि...