किशनगंज, सितम्बर 12 -- बिशनपुर। निज संवाददाता पौराणिक अवशेषों व धरोहरों को सहेज कर रखने की बजाय किशनगंज के कोचाधामन स्थित बड़ीजान हाट में इसे बर्बाद होने के लिए छोड़ दिया गया है। यहां बिखरे पड़े पालवंश कालीन अवशेष आज भी गौरवशाली इतिहास की गवाही दे रहे हैं। कोचाधामन प्रखंड के बड़ीजान पंचायत अंतर्गत बड़ीजान हाट के एक पीपल के वृक्ष के नीचे प्राचीन और पौराणिक सूर्य प्रतिमा है। पालवंश कालीन इस सूर्य प्रतिमा सूर्य मंदिर के अवशेष बड़ीजान हाट के कई जगहों पर यत्र तत्र पड़े हुए है । स्थानीय लोगों के द्वारा बड़ीजान में मिले ऐतिहासिक सूर्य प्रतिमा को संरक्षित करने व इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने की मांग बरसों से अधूरी है। लगभग 50 वर्ष पूर्व उत्खनन के क्रम में कोचाधामन प्रखंड के बड़ीजान हाट में भगवान सूर्य की प्रतिमा व मंदिर के भगवाशेष मिल...