नई दिल्ली, अगस्त 19 -- आमिर खान के भाई फैजल खान परिवार से नाराज हैं और उन्होंने उन सबके खिलाफ कई शॉकिंग बातें कहीं। मीडिया के सामने उन्होंने कई साल पुराने आमिर के अवैध रिश्ते का जिक्र किया। फैजल ने बताया कि आमिर के नाजायज रिश्ते से उनका एक बेटा है। यह स्टोरी साल 2005 में एक मैग्जीन में आई तो काफी सनसनी मची थी। इसमें दावा किया गया था कि आमिर का ब्रिटिश जर्नलिस्ट जेसिका हाइन्स से अवैध रिश्ता था जिससे बेटा पैदा हुआ। यह खबर कई बार सुर्खियों में आ चुकी है और फैजल ने एक बार फिर से लोगों के मन में इसे लेकर जिज्ञासा पैदा कर दी है।मैगजीन में छपी थी लव स्टोरी मामला साल 2005 का है। उस वक्त मैगजीन स्टारडस्ट में एक सनसनीखेज स्टोर आई थी। इसमें दावा किया गया था कि आमिर खान का गुलाम की शूटिंग के दौरान जेसिका हाइन्स से अफेयर था। इस बीच जेसिका प्रेग्नेंट ह...